जमशेदपुरः साकची स्थित आम बागान मैदान में सीएए के विरोध में मुस्लिम महिलाओं को धरना में बैठना था. ठीक उसी मैदान पर दूसरी ओर हिंदू संगठन के लोग विरोध दर्ज कराने पहुंचे, जहां दोनों किसी बात पर उलझ गए.
जमशेदपुर में सीएए के विरोध और समर्थन को लेकर जोरदार हंगामा, हुई झड़प
जमशेदपुर के आम बागान में सीएए के विरोध और समर्थन को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. इस बीच दो गुटों में जोरदार झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2020, जामताड़ा की जनता को है काफी उम्मीदें
जिसके बाद तुरंत ही मौके पर मौजूद पुलिस ने वहां अशांति फैला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. धरना का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जमशेदपुर के आम बागान मैदान में विशेष समुदाय की तरफ से दिल्ली की तर्ज पर शाहीनबाग बनाने की योजना चल रही है. उनका कहना है कि बिना जमशेदपुर प्रशासन की अनुमति के हजारों महिलाएं सीएए का विरोध करने वाली थी जिसे उन्होंने विफल कर दिया. वहीं, धालभूमगढ़ अनुमंडल अधिकारी चंदन कुमार का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अगर दंगा फैलाता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.