झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने की दो युवकों की जमकर पिटाई, किया गिरफ्तार - छेड़खानी के आरोप में किया गिरफ्तार

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क में बंगाल से घूमने आए परिवार के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की. छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने पहले दो युवकों को पकड़ के जमकर पिटाई की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार थाना ले गई है.

छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने की पिटाई

By

Published : Sep 24, 2019, 2:19 PM IST

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबली पार्क में बंगाल से घूमने आए एक परिवार के का कुछ युवकों ने पीछा किया और घूमने आई लड़कियों से छेड़खानी की. इस मामले में पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत पर छेड़खानी कर रहे दोनों युवकों की पकड़ कर जमकर पिटाई की और बाद में थाना ले गई.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार बंगाल से आए कुछ लोग अपने परिवार के साथ जब जुबली पार्क में घूम रहे थे. उस दौरान कुछ युवक लगातार उनका पीछा कर रहे थे और परिवार में शामिल लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. परिवार वाले किसी तरह पार्क से बाहर आए और सुलभ शौचालय के पास पहुंचकर. उन्होंने 100 नंबर पर डायल किया और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

ये भी देखें- जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव, पहली बार ई-वोटिंग से डाले गए वोट


सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छेड़खानी करने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की और उन्हें पकड़ कर साकची थाना ले गई. पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों युवक नशे की हालत में थे. वहीं पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details