झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: मतदान के बाद अब लक्की मतदाता करेंगे गोवा की सैर

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच निकाले गए लक्की ड्रा में दो मतदाताओं का चयन किया गया है. दोनों लक्की मतदाता को जिला प्रशासन द्वारा गोवा टूर पर भेजा जाएगा. प्रशासन द्वारा उनके आने-जाने और गोवा में थ्री स्टार होटल में रहने की व्यवस्था की गई है.

लक्की मतदाता राजू पात्रों

By

Published : May 23, 2019, 2:27 AM IST

जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच निकाले गए लक्की ड्रा में बहरागोड़ा और पोटका विधानसभा के दो मतदाताओं को चयन किया गया है. जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा गोवा की सैर कराई जाएगी.

जानकारी देते राजू पात्रों
वोट देने के बाद मुफ्त में गोवा की सैर करने की जानकारी मिलने पर लक्की मतदाताओं ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहली बार वोट देने पर फ्री में खाना और रहना मिल रहा है, जिससे उन्हें अच्छा लग रहा है. वहीं, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि सरकार की यह अच्छी पहल है, इससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी.

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले लक्की मतदाताओं का नाम रेंडमाइजेशन के माध्यम से किया गया है. जिसमें बहरागोड़ा विधानसभा की बाहा मुर्मू और पोटका विधानसभा क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाले राजू पात्रों का चयन गोवा टूर के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें-एग्जिट पोट से उत्साहित BJP कार्यकर्ता बनवा रहे मिठाइयां, जश्न की कर रहे तैयारी

राजू पात्रों को गोवा टूर की सूचना उनके साथियों ने दिया है. जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. ठेका मजदूरी का काम करने वाले राजू पात्रों ने बताया कि इतने साल से वोट दे रहे है, पहली बार गोवा टूर पर जाने का मौका मिल रहा है. उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.

वहीं, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि संदीप शर्मा ने प्रशासन की इस नई पहल की सराहना करते हुए कहा है कि इस नई पहल से अब लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. साथ ही ये भी कहा कि खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता को यह सुनहरा मौका मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details