जमशेदपुर:झारखंड की रघुवर सरकार आदिवासी विरोधी है. यह सरकार आदिवासी के हित के बारे में सोच ही नहीं सकती है. ये बातें पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू ने कही. वे जमशेदपुर के डीसी कार्यालय के पास पंचायत भवन के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे दो आदिवासी युवाओं से मिलने पहुंचे थे.
सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि डीसी कार्यालय के समीप 5 दिन से आदिवासी युवक धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के कानों में जू तक नही रेंगी. यहां तक कि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से भी कोई पहल नही की गई. यह बताता है कि रघुवर सरकार को आदिवासियों की कितनी चिंता है. सरकार के इस कदम की तो जितनी निंदा की जाए वही कम है.