जमशेदपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से बाजारों में हैंड सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है और बाजारों में उपलब्ध नहीं है. इसी के मद्देनजर साकची स्थित रेड क्रास सोसायटी भवन में हर दिन दो हजार बोतल सैनिटाइजर बनाए जा रहे हैं. वही इस हैंड सैनिटाइजर को सरकारी कार्यालयों सहित अन्य जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावे 500 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दिए जा रहे हैं.
इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस एनआईटी के छात्रों की मदद से प्रतिदिन 2000 बोतल हैंड सैनिटाइजर बना रहा है, जो सरकारी कार्यालयों के अलावे जरूरतमंदों को मुफ्त में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रतिदिन 200 से 250 लोगों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं. इस पैकेट के जरिए 1 सप्ताह तक लोग अपने घरों में खाना बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्य आने वाले दिनों तक लगातार जारी रहेगा.