झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में हर दिन बनाए जा रहे 2000 बोतल सैनिटाइजर, निःशुल्क कराया जाएगा उपलब्ध - बाजारो में हेंड सैनिटाइजर की मांग

जमशेदपुर के रेड क्रॉस सोसायटी भवन में हर दिन दो हजार बोतल सैनिटाइजर बनाया जा रहा है. इस हैंड सैनिटाइजर को सरकारी कार्यालयों सहित अन्य जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

Two thousand bottle sanitizers being made every day in Jamshedpur
सैनिटाइजर

By

Published : Mar 30, 2020, 11:58 PM IST

जमशेदपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से बाजारों में हैंड सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है और बाजारों में उपलब्ध नहीं है. इसी के मद्देनजर साकची स्थित रेड क्रास सोसायटी भवन में हर दिन दो हजार बोतल सैनिटाइजर बनाए जा रहे हैं. वही इस हैंड सैनिटाइजर को सरकारी कार्यालयों सहित अन्य जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावे 500 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दिए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस एनआईटी के छात्रों की मदद से प्रतिदिन 2000 बोतल हैंड सैनिटाइजर बना रहा है, जो सरकारी कार्यालयों के अलावे जरूरतमंदों को मुफ्त में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रतिदिन 200 से 250 लोगों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं. इस पैकेट के जरिए 1 सप्ताह तक लोग अपने घरों में खाना बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्य आने वाले दिनों तक लगातार जारी रहेगा.

ये भी देखें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान

विजय सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रशासन की ओर से शहर के तीन निकाय और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में खिचड़ी वितरण केंद्र संचालित किए जाएंगे. जहां से जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन उपलब्ध होगा. ऐसे केंद्रों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए रेड क्रॉस के सभी सदस्य और कार्यकर्ता तैयार रहे ताकि मानवता की सेवा भावना के साथ इस लॉकडाउन के समय सबका ख्याल रख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details