जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना परिसर में बुधवार की सुबह दो चोर के भाग जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस पर लापरवाही और चोर को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान थाना पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि भुईयांडीह निर्मल नगर स्थित श्री दक्षिणेश्वर काली मंदिर में चोरी करने घुसे दो चोरों को बुधवार तड़के स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन थाना परिसर से ही दोनों चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद आक्रोशित मंदिर कमेटी के सदस्य और भाजपा नेता कमलेश साहू के नेतृत्व में कई लोग थाना पहुंच गए और नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- कथित रुप से भूख से मौत, अधिकारियों ने कहा- बीमार थी महिला