झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: थाने से दो चोर फरार, पुलिस पर भगाने का आरोप - थाने से दो चोर फरार

जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना परिसर दो चोर के भाग जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस पर लापरवाही और चोर को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

सीतारामडेरा थाना

By

Published : Nov 6, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 8:47 PM IST

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना परिसर में बुधवार की सुबह दो चोर के भाग जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस पर लापरवाही और चोर को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान थाना पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देखें पूरी खबर

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि भुईयांडीह निर्मल नगर स्थित श्री दक्षिणेश्वर काली मंदिर में चोरी करने घुसे दो चोरों को बुधवार तड़के स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन थाना परिसर से ही दोनों चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद आक्रोशित मंदिर कमेटी के सदस्य और भाजपा नेता कमलेश साहू के नेतृत्व में कई लोग थाना पहुंच गए और नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- कथित रुप से भूख से मौत, अधिकारियों ने कहा- बीमार थी महिला

कार्रवाई का भरोसा
दोनों चोरों से पूछताछ करने के बाद थाना परिसर में ही उन्हें बैठाया गया था. लेकिन मौका पाकर दोनों चोर थाना से ही फरार हो गए. इधर हंगामा की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अंजनी कुमार भी थाना पहुंचे. उन्होंने जल्द से जल्द चोरों को पकड़े जाने और ओडी ड्यूटी पर तैनात संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-राजा पीटर तमाड़ से लड़ेंगे चुनाव, NIA कोर्ट ने दी चुनाव में नामांकन दाखिल करने की मंजूरी

पुलिस कर रही जांच
सिटी एसपी ने बताया कि फरार दोनों चोर देवनगर के रहने वाले हैं, इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details