जमशेदपुरः मानगो स्थित सवर्णरेखा नदी में नहाने के दौरान बुधवार को डूबे दो छात्रों में एक का शव बरामद कर लिया गया है. शव की पहचान अमन कुमार के रूप में की गई है. वह सोनारी कुंज नगर का रहने वाला था. उसके पिता एएसआई हैं. सिदगोड़ा में बाबूडीह घाट के पास उसका शव एक बड़े से पत्थर में फंसा हुआ था.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों मछुआरों और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि दूसरे युवक सुमन के शव की तलाश अब भी जारी है.
और पढ़ें- 9वें दिन कश्यप और गजकर्ण पद पर होता है पिंडदान, पूर्वजों को अक्षय लोक में मिलता है स्थान
तेज बहाव में बह गए
जानकारी के अनुसार बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले के सीमा से गुजरती स्वर्णरेखा नदी के किनारे जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के सोनारी के चार छात्र नहाने आए थे तभी दो छात्र स्वर्णरेखा नदी के घाट पर उतरने के क्रम में धारा प्रवाह नदी में डूब गए जिससे दो छात्रों की मौत हो गई. दोनों नहाने के दौरान मानगो पुल के पास नदी में डूब गए थे. नदी के घाट पर उतरने के क्रम में धारा प्रवाह नदी में डूब गए, जिससे दो युवकों की मौत हो गई. छात्रों की पहचान सोनारी के अमन और सुमन के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि अमन पहले नदी में डूबने लगा, इसके बाद उसे बचाने के लिए सुमन नदी की ओर बढ़ा तब तक वह भी नदी के बहाव में बहने लगा. नदी में दोनों को बहता देख दो और युवक उन्हें बचाने के लिए बढ़े लेकिन स्वर्णरेखा नदी में तेज बहाव के कारण दोनों डूब गए. इस बीच मछुआरों ने आवाज सुनी तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों नदी में डूब चुके थे. बारिश के कारण नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई.