जमशेदपुर: जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर के पास एक बेकाबू कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद साइकिल सवार भागने के दौरान सड़क के किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारने के बाद पोल से जा टकराई. जिससे साइकिल सवार और कार चालक दोनों घायल हो गये. दोनों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नशे में धुत कार चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दोनों घायल - जमशेदपुर सड़क हादसे में दो लोग घायल
जमशेदपुर में नशे में धुत कार चालक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे कार सवार और साइकिल सवार दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़े-सेंटियागो चिली में सिमडेगा की बेटियों का जलवा, सुषमा और संगीता के गोल से भारत 2-0 से विजयी
कार सवार की पहचान राहुल गोयल के रूप में की गई है. जबकि साइकिल सवार की पहचान रामजी प्रसाद के रूप मे की गई है. वह गाढाबासा का रहने वाला था. वह फेरी लगाने का काम करता है. दरअसल, कार चालक नशे में था और इस दौरान उसने तेजी गति से कार चलाते हुए साइकिल सवार को धक्का मार दिया. कार के धक्के के कारण बाइक नाले में जा गिरी. संयोगवश बाइक में कोई सवार नहीं था. गोलमुरी पुलिस कार और बाइक को जब्त कर थाना ले आई है.