झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, झारखंड में मौत का आंकड़ा पहुंचा 67 - corona update in jamshedpur

झारखंड में कोरोना का कहर शहर से लेकर गांव तक पहुंच चुका है. तेजी से फैलते वायरस ने झारखंड में अब तक जहां 65 लोगों की जान ले ली, वहीं जमशेदपुर में गुरूवार को 2 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद झारखंड में 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

Corona virus in jamshedpur
कोरोना वायरस

By

Published : Jul 23, 2020, 7:28 PM IST

जमशेदपुरः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. झारखंड में भी कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है और हर दिन कोई ना कोई कोरोना के संक्रमण से मौत का शिकार हो रहा है. गुरूवार को जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों ही मरीज जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. इसमें सोनारी के 82 साल का बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है और दूसरा सिदगोड़ा के 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल है.

ये भी पढ़ें-24-27 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, राज्य में अलर्ट

झारखंड में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. झारखंड में बुधवार को कोरोना के 514 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6,761 हो गए हैं. इनमें कुल 3,048 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 67 मौत हो चुकी है. बता दें कि झारखंड में बुधवार को कुल 5669 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई. वहीं अब तक राज्य में कुल 2,36,731 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 45.60% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.95% हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details