जमशेदपुर:साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बांग्ला नववर्ष पर श्री अनुकुल चंद्र ठाकुर उत्सव के उपलक्ष्य में दो ट्रेनों को गिधनी स्टेशन पर रुकने के लिये हरी झंडी दे दी गई है. रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. इसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले गिधनी स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 12 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल 2021 तक दो मिनट के लिए होगा.
ये भी पढ़ें- झामुमो-कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों लोग, पार्टी के वरीय नेताओं ने दिलाई सदस्यता
जमशेदपुर: बांग्ला नववर्ष पर साउथ ईस्टर्न रेलवे की सौगात, गिधनी स्टेशन पर रूकेंगी दो जोड़ी ट्रेन - गिधनी स्टेशन
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बांग्ला नववर्ष में श्री अनुकुल चन्द्र उत्सव पर गिधनी में यात्रा करने के लिए विशेष ट्रेनों के ठहराव करने का निर्णय लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतगर्त गिधनी स्टेशन आने वाले दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 12 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल 2021 तक दो मिनट के लिए गिधनी स्टेशन में होगा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन
ये है ट्रेन के रुकने का समय-:
- 2829 हावड़ा-टाटानगर स्पेशल शाम 7.50 बजे गिधनी पहुंचेगी और शाम 7.52 बजे प्रस्थान करेगी.
- 2830 टाटानगर-हावड़ा स्पेशल सुबह 7.23 बजे गिधनी पहुंचेगी और 7.25 बजे प्रस्थान करेगी.
- 2895 हावड़ा-रांची स्पेशल दोपहर 3.28 बजे गिधनी पहुंचेगी और दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी.
- 2896 रांची-हावड़ा स्पेशल दोपहर 12.14 बजे गिधनी पहुंचेगी और 12.16 बजे प्रस्थान करेगी.
- 2896 रांची-हावड़ा स्पेशल दोपहर 12.14 बजे गिधनी पहुंचेगी और 12.16 बजे प्रस्थान करेगी.