झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL - टाटानगर में दो नई ट्रेनों का ठहराव

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अब हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा मेल का भी ठहराव होगा. साउथ ईस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ट्रेन प्रतिदिन झारखंड के दो बड़े स्टेशनों पर पर रूकेंगी.

two new trains to stop on tatanagar station in jamshedpur , टाटानगर में ठहरेगी अब ये दो ट्रेनें
टाटानगर स्टेशन

By

Published : Oct 4, 2020, 12:21 AM IST

जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन से अब अहमदाबाद और मुंबई के लिए यात्रियों को दो नई ट्रेन की सुविधा मिलेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 6 अक्टूबर 2020 से हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन संख्या 02810-02809 का ठहराव टाटानगर स्टेशन पर होगा. इसके अलावा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02834-02833 का ठहराव 7 अक्टूबर 2020 से टाटानगर रेलवे स्टेशन में होगा. यह दोनों ट्रेन प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर चलेंगी.

दो ट्रेनों का ही था ठहराव

कोरोना काल से पहले देशभर में ट्रेन निर्धारित समय पर नियमित रूप से चलती थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण देश में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. कुछ दिनों बाद रेलवे की ओर से चुनिंदा शहरों के लिए चुनिंदा ट्रेन चलाई गईं, जिसके तहत टाटानगर होकर पांच ट्रेनों का आवागमन होता था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वर्तमान में सिर्फ दो ट्रेनों का ठहराव टाटानगर स्टेशन में हो रहा है, पुरी-नई दिल्ली कोविड स्पेशल ट्रेन और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी कोविड स्पेशल ट्रेन. अब दो और ट्रेन चलने से लोगों को अधिक राहत मिलेगी.

और पढ़ें- जमशेदपुर: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, 15 दिन पहले की थी लव मैरिज

दोनों ट्रेन लिए बुकिंग शुरू

साउथ ईस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेल 6 अक्टूबर 2020 से झारखंड के दो प्रमुख स्टेशन टाटानगर और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन रूकेगी. इसके अलावा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 7 अक्टूबर 2020 से चक्रधरपुर और टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन रूकेगी. उन्होंने बताया है कि हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन के जरिए अब टाटानगर और चक्रधरपुर से यात्री गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल तक का सफर तय कर सकते हैं. वहीं हावड़ा-मुंबई मेल से महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल का सफर तय कर सकेंगे. उन्होंने बताया है कि ट्रेन में सभी यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क पहनना और समय-समय पर हाथ सेनिटाइज करना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि इन दोनों ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है. यात्री आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details