जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन से अब अहमदाबाद और मुंबई के लिए यात्रियों को दो नई ट्रेन की सुविधा मिलेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 6 अक्टूबर 2020 से हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन संख्या 02810-02809 का ठहराव टाटानगर स्टेशन पर होगा. इसके अलावा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02834-02833 का ठहराव 7 अक्टूबर 2020 से टाटानगर रेलवे स्टेशन में होगा. यह दोनों ट्रेन प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर चलेंगी.
दो ट्रेनों का ही था ठहराव
कोरोना काल से पहले देशभर में ट्रेन निर्धारित समय पर नियमित रूप से चलती थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण देश में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. कुछ दिनों बाद रेलवे की ओर से चुनिंदा शहरों के लिए चुनिंदा ट्रेन चलाई गईं, जिसके तहत टाटानगर होकर पांच ट्रेनों का आवागमन होता था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वर्तमान में सिर्फ दो ट्रेनों का ठहराव टाटानगर स्टेशन में हो रहा है, पुरी-नई दिल्ली कोविड स्पेशल ट्रेन और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी कोविड स्पेशल ट्रेन. अब दो और ट्रेन चलने से लोगों को अधिक राहत मिलेगी.