जमशेदपुर: हावड़ा से चलकर टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में चॉकलेट के पैसे मांगे जाने पर दो युवकों ने एक फेरीवाले की पिटाई कर दी. युवकों ने फेरीवाले को गंभीर रूप से घायल कर उसके सामान को बाहर फेंक दिया. हालांकि इस मामले में टाटानगर रेल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्टील एक्सप्रेस ट्रेन में पैसे मांगने पर युवकों ने की फेरीवाले की पिटाई, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर में स्टील एक्सप्रेस ट्रेन में दो युवकों ने एक फेरीवाले की पिटाई कर दी. युवकों ने फेरीवाले से चॉकलेट खरीदा जिसके बाद पैसे मांगे जाने पर दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल टाटानगर रेल पुलिस एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा फरार है.
जानकारी के अनुसार स्टील एक्सप्रेस के टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद फेरीवाले ने टाटानगर रेल थाना में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक का नाम रिंकू राम है जो जमशेदपुर के भुइयांडीह का रहने वाला है. वहीं, उसका दूसरा साथी शंकर राव फरार है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए फेरीवाले ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में वह बिस्कुट और चॉकलेट बेच रहा था. उसने बताया कि घाटशिला और गालूडीह के बीच फेरीवाले से सामान्य कोच में सवार दो युवकों ने चॉकलेट लिया और पैसे मांगे जाने पर गाली गलौज कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
फेरीवाले का नाम शक्ति स्वर्णकार है. उसने बताया कि युवक शराब के नशे में थे और वह उसे भी बाहर फेंकने वाले थे लेकिन अन्य यात्रियों ने बीच बचाव करने से वह बच गया. टाटानगर स्टेशन आने के बाद दूसरा युवक फरार हो गया. वहीं, टाटानगर रेल थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.