जमशेदपुर: प्लाज्मा डोनेशन अभियान कोरोना विजेताओं के कारण एक कारवां का रूप ले रहा है. कोरोना से जीतने वाले जागरुक नागरिक अब आगे आकर प्लाज्मा दान के लिए अपना टेस्ट करा रहे हैं. इस सिलसिले में आज दो चिकित्सकों ने अपना प्लाज्मा जमशेदपुर ब्लड बैंक में डोनेट किया.
बता दें कि ब्रह्मानंद अस्पताल के डॉ. अरुण कुमार और डॉ. पंकज कुमार, जो कोरोना से लड़ाई में कोविड-19 वार्ड में फ्रंट पर अपना काम देख रहे थे और इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और उन्होंने जानकारी होने पर अपने को आईसोलेट कर कोरोना से मुक्त होने के बाद उचित समय पर यहां अपना प्लाज्मा डोनेट किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प दोहराया कि वे 15 दिन बाद फिर से अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. डॉक्टरों के इस जज्बे का सभी ने सम्मान किया.
ये भी पढ़ें-प्रकृति की गोद में बसा 'पलानी जलप्रपात', झारखंड के पर्यटन में जोड़ रहा नया आयाम
प्लाज्मा डोनेशन करने वाले चिकित्सकों को जिला प्रशासन की टीम ने प्रमाणपत्र प्रदान किया और जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से मोमेंटो प्रदान किया. प्लाज्मा डोनेशन के लिए जिला प्रशासन की टीम में डिप्टी कलक्टर स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह लगातार वैसे कोरोना योद्धाओं से सम्पर्क साध उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
बता दें कि प्लाज्मा के माध्यम से वर्तमान में कोरोना प्रभावित लोगों का इलाज किया जा रहा है, ये वो प्लाज्मा डोनर हैं, जिन्होने कोरोना को मात दी और अब वे समाज से कोरोना को भगाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं.