झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर से ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई थी कार्रवाई - जुगसलाई थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से लगभग 50 हजार रुपए के ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं.

Two arrested with brown sugar in Jamshedpur
ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:35 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से लगभग 50 हजार रुपए का ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

जुगसलाई थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी के आसपास के इलाकों में नशे का कारोबार किया जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीम बनाई गई.

टीम ने गरीब नवाज कॉलोनी में छापामारी कर मोहम्मद अहसान और मोहम्मद विकी खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से ब्राउन शुगर की 45 पुड़िया भी बरामद की है, जिसका वजन लगभग 4 ग्राम है.

बता दें कि गिरफ्तार दोनों युवक जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के आदित्यपुर इलाके से ब्राउन शुगर लाया करते थे और जुगसलाई क्षेत्र में उसे महंगी कीमत पर बेचा करते थे. पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापामारी की गई है.

ये भी देखें- चतरा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, दबंगों ने ईंट-पत्थर से मारा

पुलिस ने 45 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद अहसान और मोहम्मद विकी खान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि बरामद किए गए 45 पुड़िया ब्राउन शुगर की कीमत लगभग पचास हजार की है. गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से पांच हजार नगद रुपए भी बरामद किए गए हैं.

मोहम्मद अहसान और मोहम्मद विकी खान को जेल भेजा जा रहा है. जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया है कि इस छापामारी के बाद इस तरह के कारोबार करने वालों में दहशत है. पुलिस उनका भी पता लगा रही है और साथ ही जनता से अपील भी करती है कि उन्हें अगर कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

Last Updated : Mar 4, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details