जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधानटोला में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बनाने के सामान जब्त किए हैं. मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
छापेमारी कर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि प्रधानटोला में ओम प्रकाश मिश्र नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध तरीके से बम पटाखे बनाने का काम कर रहा था. जिसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.