झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: भारी मात्रा में बम और बारूद बरामद, दो गिरफ्तार

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधानटोला में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बनाने के सामान जब्त किए हैं. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

छापेमारी में बम और बारूद बरामद

By

Published : Oct 18, 2019, 9:15 AM IST

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधानटोला में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बनाने के सामान जब्त किए हैं. मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

छापेमारी में बम और बारूद बरामद

छापेमारी कर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि प्रधानटोला में ओम प्रकाश मिश्र नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध तरीके से बम पटाखे बनाने का काम कर रहा था. जिसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-रांची: आपराधिक वारदात से निपटने के लिए बना एक्शन प्लान, पुलिस मुख्यालय गंभीर

मुख्य आरोपी फरार
मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी में ओम प्रकाश मिश्र के घर से भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बनाने का सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details