जमशेदपुर: उलीडीह पुलिस ने हयातनगर में छापेमारी कर अवैध रूप से गांजा बेचते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए व्यक्तियों के पास 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है.
बता दें कि पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत हयातनगर से दो लोगों को अवैध रूप से गांजा बेचते पकड़ा गया है. पकड़े गए व्यक्तियों में उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर के रहने वाले राशिद अंसारी और शकील अंसारी हैं. दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.