जमशेदपुरः कोल्हान के विशाल टुसू मेला का आयोजन कोरोना संक्रमण के कारण इस साल नहीं होगा. इसकी जानकारी देते हुए झारखंडवासी एकता मंच के संयोजक और जमशेदपुर के सांसद ने बताया है कि कोरोना के कारण 21 जनवरी को विशाल टुसू मेला को स्थगित किया गया है. आने वाले वर्ष 2022 में दोहरे उत्साह के साथ पर्व मनाएंगे.
परिवार सुरक्षित रहेगा तो पर्व त्योहार अच्छी तरह मना पाएंगेः विद्युत वरण महतो - टुसू मेला का आयोजन
जमशेदपुर में आयोजित होने वाले टुसू मेला का इस बार आयोजन नहीं होगा. हर साल 21 जनवरी को इस मेला का आयोजन बिष्टूपुर गोपाल मैदान में होता था. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से यह आयोजन नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःमकर संक्रांति पर आदिवासी समाज बनाता है विशेष पकवान, जानें क्या है खासियत?
जमशेदपुर में सोनारी स्थित एक भवन में झारखंडवासी एकता मंच ने टुसू मेला को लेकर बैठक की गई. मंच के संयोजक विद्युत वरण महतो, आस्तिक महतो के अलावा सदस्य मौजूद रहे. बैठक में वर्तमान कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रति वर्ष आयोजित होने वाले विशाल टुसू मेला के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
आपको बता दें कि वर्ष 2006 में तत्कालीन सांसद सुनील महतो और राज्य के उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो के प्रयास से बिष्टूपुर गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला आरंभ किया गया था. इस मेला में कोल्हान के तीनों जिला के अलावा बंगाल और ओडिशा से भी लोग टुसू की मूर्ति और आकर्षक झांकी के साथ शामिल होते रहे हैं. इस मेला में आसिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. अपनी भाषा के गीतों के जरिये नृत्य कर समाज के लोग मेला का आंनद लेते हैं. इस मेला में मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री भी शिरकत कर चुके हैं. 21 जनवरी को होने वाले टुसू मेला में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है. मेला में टुसू चौड़ल के बेहतर प्रदर्शन के लिए मंच की तरफ से इनाम भी दिया जाता है.
झारखंडवासी एकता मंच के संयोजक जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया है कि टुसू आदिवासियों का महान पर्व है और इस पर्व को लेकर जमशेदपुर के गोपाल मैदान में मेला का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि परिवार सुरक्षित रहेगा तो किसी भी समाज के लोग अपने पर्व त्योहार को अच्छे से मना सकते हैं. आने वाले वर्ष 2022 में दोगुने उत्साह के साथ मेला का आयोजन किया जाएगा. इस साल जिदगी बचाना जरूरी है. सांसद ने समाज के सभी लोगों को टुसू की बधाई देते हुए गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है.