जमशेदपुर: शहर में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम हो रहे हैं. हर दिन हत्या, लूट, छिनतई, गोली चलने जैसी वारदात घट रही है. इस सिलसिले में टेल्को थाना क्षेत्र में कुछ बेखौफ बदमाशों ने ट्रक को लूटने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रक चालक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर: सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू
चाबी नहीं देने पर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक और खलासी सगे भाई हैं. दोनों भाई जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के सामने सीमेंट लोड करने के लिए खड़े थे. इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने ट्रक को अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक से बदमाशों ने पहले जबरन ट्रक की चाबी मांगी, मना करने पर उन्होंने चालक पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, बदमाशों ने खलासी का अपहरण कर लाश सहित ट्रक लेकर भागने लगे.