झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: नए नियम में जुर्माना वसूलने में परेशानी, ट्रैफिक थाने में मैन पावर की भारी कमी - new Traffic Rules

जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस इन दिनों परेशान है. नए ट्रैफिक नियम के तहत बदले गए जुर्माना की राशि वसूलने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पहले बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर 100 रुपए देने में लोग दुहाई करने लगते थे. अब तो इसे बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है. वहीं ट्रैफिक थाने में मैन पावर की भी कमी है.

जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Sep 4, 2019, 11:08 PM IST

जमशेदपुर: यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए नए नियम के तहत जुर्माना राशि बढ़ाए जाने से आम जनता के साथ ट्रैफिक पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पहले 100 रुपए जुर्माना लेने में दिक्कत होती थी. अब एक हजार होने पर कोई समझ ही नहीं रह हैं, परेशानी बढ़ गई है.

देखें पूरी खबर

जुर्माना वसूलने में दिक्कत
जमशेदपुर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों से ट्रैफिक पुलिस को जुर्माना वसूलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जबकि जमशेदपुर के पांच यातायात थाना में पर्याप्त मैन पावर की कमी होने से ट्रैफिक डयूटी में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें-मुखिया घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

पुराने जुर्माना शुल्क में बढ़ोतरी
बता दें कि पिछले दिनों एक सितंबर से यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए पुराने जुर्माना शुल्क में बढ़ोतरी की गई है. सिर्फ बिना हेलमेट के सौ रुपए की जगह अब एक हजार का जुर्माना लिया जा रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग नियम को तोड़ने पर जुर्माना की राशि भी बढ़ाई गई है.

बिना हेलमेट 1000 रुपए जुर्माना
हालांकि, पूर्व की अपेक्षा लोगों में यातायात नियमों को लेकर थोड़ी जागरूकता आई है. वहीं बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर अब एक हजार जुर्माना के लिए पुलिस और जनता के बीच नियम और रहम की दुहाई देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नहीं रुक रहा मॉब लिंचिंग, रामगढ़ में पिटाई के बाद रांची में तोड़ा दम

ट्रैफिक जवानों की कमी
एक तरफ आम जनता को यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के लिए नए-नए नियमों को लाया जा रहा है. वहीं शहर में यातायात थाना में मैन पावर की कमी एक चुनौती है. जिस पर विभाग और सरकार का ध्यान भटका नजर आ रहा है. बता दें कि जमशेदपुर में साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, गोलमुरी और मानगो पांच यातायात थाना भगवान भरोसे है.

आंकड़ों के मुताबिक
एक यातायात थाना में 80 के करीब मैन पावर की जरूरत है, जबकि वर्तमान में संख्या 10 से 12 की है.
जबकि पांच यातायात थाना को मिलाकर वर्तमान में कुल 67 मैन पावर हैं. जबकि 456 की जरूरत है. ऐसे में यातायात पुलिस को जांच अभियान में परेशानी है.

ये भी पढ़ें- MGM से दिनदहाड़े महिला नवजात बच्ची को लेकर हुई फरार, CCTV में कैद वारदात

हो रही परेशानी
जमशेदपुर ट्रैफिक डीएसपी शिवेंद्र ने कहा कि संख्या बल की कमी के अलावा जुर्माना शुल्क में बढ़ोतरी होने से जनता समझना नहीं चाहती. जबकि उन्हें बार-बार कहा जा रहा है कि पुलिस से डरें नहीं अपनी सुरक्षा के लिए नियम का पालन करें. पहले सौ रुपए जुर्माना लेने में मशक्कत करनी पड़ती थी. अब बिना हेलमेट एक हजार जुर्माना होने से जुर्माना वसूलने में और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details