झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः लाइव पेंटिंग बनाकर केरल के मृत हथिनी को आर्टिस्ट सुमन ने दी श्रद्धांजलि - जमशेदपुर में लाइव पेंटिंग

जमशेदपुर की युवा पेंटर सुमन प्रसाद ने लाइव पेंटिंग बनाकर केरल में मृत हथिनी के प्रति संवेदना प्रकट की है. पेंटर सुमन प्रसाद के उत्साहवर्धन के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पेंटिंग देखने पहुंचे. उन्होंने लाइव पेंटिंग के कॉन्सेप्ट की सराहना की है.

tribute to kerala died elephant, केरल में मृत हथिनी को पेंटिंग के जरिए श्रद्धांजलि
पेंटिंग संग सुमन

By

Published : Jun 5, 2020, 2:58 AM IST

जमशेदपुरः केरल में गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरे अनानास खिलाकर क्रूरता से मारने के मामले में जमशेदपुर में भी खासा आक्रोश है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर दोषियों को सजा दिलाने की वकालत कर रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर के कदमा निवासी युवा पेंटर सुमन प्रसाद ने गुरुवार को लाइव पेंटिंग बनाकर मृत हथिनी के प्रति संवेदना प्रकट की है.

पेंटिंग बनाती सुमन

और पढ़ें- देवघर में डबल मर्डर मामले में खुलासा, नाबालिग निकला मां-बेटी का हत्यारा

कुणाल षोड़ंगी ने की सराहना

पेंटर सुमन प्रसाद के उत्साहवर्धन के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पेंटिंग देखने पहुंचे. उन्होंने लाइव पेंटिंग के कॉन्सेप्ट को सराहते हुए कहा कि केरल के इस अमानवीय घटना ने देश को झकझोर दिया है. ये पशु क्रूरता की पराकाष्ठा है. इधर, पिछले दो दिनों से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी गर्भवती हथिनी के दोषियों को सजा दिलाने के लिए ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने लोगों से ऑनलाइन सिग्नेचर मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया ताकि दोषियों को कठोरतम सजा मिले. इधर, कदमा निवासी पेंटर सुमन प्रसाद के भावुक पेंटिंग को सराहते हुए षाड़ंगी ने कहा कि केरल की घटना से हम सभी मर्माहत और हतप्रभ हैं. सुमन प्रसाद ने अपनी पेंटिंग के जरिए हथिनी को श्रद्धांजलि अर्पित किया है. पेटिंग में सुमन ने दर्शाया है कि कैसे गर्भवती हथिनी की मौत पर उसके पेट में पल रहे बच्चे की आवाज सुनाई दे रही है. कैसे इस अमानवीय और नृशंस कृत्य पर स्वयं भगवान गणेश रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दलमा सेंचुरी वाले इस शहर में हाथी को लेकर एक खास भावना है.

पेंटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details