जमशेदपुर: आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख सह झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय महत्व देने के साथ राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाने के लिए देश के राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा है. आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख ने बताया कि 22 दिसंबर 1855 को आदिवासियों ने अपनी मातृभूमि और 22 दिसंबर 2003 को मातृभाषा पर ऐतिहासिक विजय दर्ज किया है जिसे देखते हुए 22 दिसंबर की तारीख को सरकारी मान्यता देने की जरूरत है.
अपने आवासीय कार्यालय कदमा में बातचीत के दौरान सालखन मुर्मू ने बताया कि 22 दिसंबर 1855 में आदिवासियों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर संताल परगना जिला की स्थापना कर संताल परगना टेनेंसी कानून की स्थापना करने का लक्ष्य प्राप्त किया था और विजय दिवस मनाया था जबकि 1947 में देश की आजादी के पूर्व आदिवासियों ने अंग्रेजों से यह जीत हासिल किया है.