झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः किन्नर ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से थी परेशान

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली. ऐसा बताया जा रहा है कि वो लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

transgender committed suicide in Jamshedpur
किन्नर आलिया की फाइल फोटो

By

Published : May 9, 2021, 5:55 PM IST

जमशेदपुरः शहर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किन्नर लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रही थी.

इसे भी पढ़ें- 20 दिनों से लापता है एक महिला, 20 अप्रैल रात 3 बजे की निकली अब तक नहीं लौटी

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरेज कॉलोनी बस्ती में रहने वाली किन्नर आलिया ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. रविवार को सुबह देर तक आलिया कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके साथियों ने आवाज लगाई. लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसके साथी जब कमरे में गए तो आलिया को मृत अवस्था में देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस घटनास्थल पहुंच कर किन्नर आलिया के शव को फंदे से उतारा. पुलिस आसपास रहने वाली किन्नरों से पूछताछ कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. मृतक की साथी किन्नर अमरजीत ने बताया कि आलिया लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान थी. उसने ने बताया कि वो लोग कोरोना काल में किसी के घर भी बधाई देने नहीं जा सकते हैं. लॉकडाउन लगने से ट्रेन भी बंद है, यहां तक ही दूसरे लोग भी हमारी मदद नहीं कर रहे हैं. किन्नरों के सामने आर्थिक संकट है. इसी की शिकार आलिया ने मौत को लगे लगा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details