जमशेदपुरः XLRI जमशेदपुर के Learning Centre में शहर के सभी सर्विलांस दल एवं प्रत्येक प्रखंड के कंट्रोल रूम में कार्यरत 1 कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ सर्विलांस संबंधी आवश्यक जानकारी साझा करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की ओर से सर्विलांस कार्य के सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सर्विलांस कार्य के सफल संपादन के लिए कार्यशाला का आयोजन, डीसी ने दिए कई निर्देश - Training workshop organized in Jamshedpur
जमशेदपुर में सर्विलांस दल एवं प्रत्येक प्रखंड के कंट्रोल रूम में कार्यरत 1 कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ सर्विलांस संबंधी आवश्यक जानकारी साझा करने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजिन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की ओर से सर्विलांस कार्य के सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम चुनाव स्थगित, 18 जून से निकायों में नियुक्त किए जायेंगे प्रशासक
इस दौरान उन्होंने कहा कि अनलॉक 1 में पूर्वी सिंहभूम जिले में आगंतुकों की संख्या बढ़ी है ऐसे में सर्विलांस दल की जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सर्विलांस दल एवं कंट्रोल रूम में कार्यरत लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि प्रवासियों के आने की संख्या में इजाफा हुआ है, ऐसे में नए डाटा इंट्री के फॉर्मेट से अवगत कराने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्विलांस दल को सर्वे कार्य के संपादन में आने वाली परेशानियों के निष्पादन पर विमर्श किया गया. इसके साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जितने भी लोगों को होम क्वॉरेंनटाइन किया गया है. वैसे प्रत्येक लोगों के घर में सर्विसलांस दल जरूर पहुंचे. उपायुक्त ने कहा कि ये जरूरी है कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को जागरूक किया जाए. पहली पाली में घाटशिला अनुमंडल और दूसरी पाली में धालभूम अनुमंडल के सर्विलांस दल एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई.