जमशेदपुर: करनडीह में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण महिला पुरुषों को प्रशिक्षण दिया गया. भारत सरकार की सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रोजगार स्वरोजगार के लिए ग्रामीणों ने प्रशिक्षण लिया.
ब्रांडिंग और मार्केटिंग का भी प्रशिक्षण
प्रशिक्षण देने वाली कंपनी के जनरल मैनेजर ने बताया है कि वर्तमान में रोजगार में कमी आई है और इस तरह के प्रशिक्षण से स्वरोजगार स्थापित होगा. ग्रामीणों को प्रोडक्ट बनाने, उसे ब्रांडिंग और मार्केटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके तहत अलग-अलग जगहों पर सरकार की ओर से चयनित कंपनी प्रशिक्षण दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी को मिला नया कप्तान, दीपक प्रकाश बने प्रदेश अध्यक्ष
18 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हुईं
प्रशिक्षण लेने वालों में 18 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल थी. प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि अगर उनमें किसी प्रोडक्ट के लिए आइडिया है तो सरकार उनके आइडिया को सपोर्ट करेगी और इसके लिए उस आइडिया को धरातल पर लाने के लिए जो खर्च होगा उसे वहन करेगी. साथ ही साथ ग्रामीणों को यह बताया गया कि वर्तमान समय में रोजगार एक बड़ी समस्या है. ऐसे में ग्रामीण किसी प्रोडक्ट का खुद उत्पादन करके वह रोजगार कर सकते हैं और दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत सात लोगों को 7-7 साल की सजा, 50-50 लाख का जुर्माना
प्रशिक्षण से स्वरोजगार
ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने वाले इंडो डेनिश टूल रूम के जनरल मैनेजर आनंद दयाल ने बताया कि वर्तमान में जो रोजगार में समस्या आई है, इस तरह के प्रशिक्षण से स्वरोजगार स्थापित किया जा सकता है. ऐसे में जो सपोर्ट चाहिए वह दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुरुषों को किसी प्रोडक्ट को बनाने उसे ब्रांडिंग और मार्केटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.