जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से आगामी 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक राउरकेला और झारसुगुड़ा के बीच बने नई तीसरी लाईन में कुछ तकनीकी कार्य किये जाएंगे. जिसका सीधा असर टाटानगर से खुलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा.
वहीं इसको लेकर टाटानगर लोकमान्य तिलक सहित 6 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस पर पड़ेगा. इसे लेकर एसई रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
रद्द होने वाली ट्रेन
- 22885 लोकमान्य तिलक-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस - 17 दिसंबर को लोकमान्य तिलक से रद्द रहेगी.
- 22886 टाटा नगर लोकमान्य तिलक अंतोदय एक्सप्रेस - 15 दिसंबर को टाटानगर से रद्द रहेगी.
- 58131/58132 राउरकेला-पुरी -राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस - 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
- 58111/58112 टाटानगर इतवारी टाटा पैसेंजर - 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
- 58113/58114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर - 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें -शिवराज सिंह चौहान ने कसा विपक्ष पर तंज, कहा- दारू, मुर्गा और खस्सी की पार्टी है महागठबंधन