झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय सहित 6 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें ट्रेनों की लिस्ट - train time table

राउरकेला और झारसुगुड़ा के बीच बनाए गये तीसरी लाईन में कुछ तकनीकी कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर 12 से 22 दिसंबर तक इस रुट की कुछ ट्रेनें बाधित रहेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

Train operations between
टाटा लोकमान्य तिलक अंत्योदय सहित 6 ट्रेनें रद्द

By

Published : Dec 11, 2019, 8:25 PM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से आगामी 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक राउरकेला और झारसुगुड़ा के बीच बने नई तीसरी लाईन में कुछ तकनीकी कार्य किये जाएंगे. जिसका सीधा असर टाटानगर से खुलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों पर पड़ेगा.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

वहीं इसको लेकर टाटानगर लोकमान्य तिलक सहित 6 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस पर पड़ेगा. इसे लेकर एसई रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

रद्द होने वाली ट्रेन

  • 22885 लोकमान्य तिलक-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस - 17 दिसंबर को लोकमान्य तिलक से रद्द रहेगी.
  • 22886 टाटा नगर लोकमान्य तिलक अंतोदय एक्सप्रेस - 15 दिसंबर को टाटानगर से रद्द रहेगी.
  • 58131/58132 राउरकेला-पुरी -राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस - 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
  • 58111/58112 टाटानगर इतवारी टाटा पैसेंजर - 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
  • 58113/58114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर - 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें -शिवराज सिंह चौहान ने कसा विपक्ष पर तंज, कहा- दारू, मुर्गा और खस्सी की पार्टी है महागठबंधन

रीशेड्यूल होने वाली ट्रेन

  • 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस - 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक टिटलागढ़ से सुबह 5:15 के बजाय सुबह 8:15 बजे टिटलागढ़ से रवाना होगी.
  • 12869 मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस - 15 दिसंबर को मुंबई से सुबह 11:05 के बदले दिन के 12:35 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

ये भी पढ़ें -मतदानकर्मी चुनाव सामग्री के साथ रवाना, सदर निर्वाचन पदाधिकारी भरद्वाज ने लिया जायजा

शार्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेन

  • 18310 जम्मू तवी-मुरी-संबलपुर लिंक एक्सप्रेस का परिचालन 12 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक राउरकेला तक होगा.
  • राउरकेला से ही यह ट्रेन 18309 बनकर वापस हो जाएगी. जो 13 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा.

नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेन

  • 13288 राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस इस रूट में 12 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक 20 मिनट के लिए नियंत्रित किए जाएंगे.
  • 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को 15 दिसंबर को इस मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
  • 22838 एर्नाकुलम हटिया धरती आबा एक्सप्रेस को 12 दिसंबर और 19 दिसंबर को इस सेक्शन में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details