जमशेदपुर: शहर में चार महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से अक्टूबर 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक कुल एक करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला है. आंकड़े बताते हैं कि अब तक इतनी राशि जमशेदपुर से कभी-भी जमा नहीं हो पाई थी.
ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाते हुए दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, हेलमेट, कार चालकों के लिए सीट बेल्ट, बस स्टैंड में खड़ी बसों और शहर की सड़कों पर अवैध पार्किंग को लेकर सजग है. जिसके कारण आम जनों में भी यातायात सुरक्षा को लेकर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ने लगा है.