जमशेदपुर: स्वच्छता और खुले में शौच पर रोक लगाने का अभियान जोर-शोर से चल रहा है. लेकिन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बनाए गए शौचालय कई दिनों से बंद पड़े हैं. निर्मल नगर,तिलका मांझी टोला, के तीन सौ घरों वाली बस्ती में सिर्फ कागज पर शौचालय का निर्माण कर दिया गया है. ये शौचालय पानी की कमी के कारण नहीं खुलता है.
देश के अन्य महानगरों की तर्ज पर बसा जमशेदपुर शहर अपने लुक की वजह से झारखंड के सबसे व्यवस्थित शहरों में अव्वल है. बावजूद इसके दोमुहानी के तीन सौ घरों में एक भी शौचालय नहीं है. स्थानीय निकाय ने यहां 12 अत्याधुनिक टॉयलेट भी बनवाया. लेकिन इसमें ताला लगा है और लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है. हाल के दिनों में इन शौचालय में लगी पानी की टंकी भी नहीं दिखाई देती है. नदी के किनारे बने इस शौचालय में पानी भी नहीं आता है. यहां लगा स्वच्छता का संदेश देने वाला बोर्ड भी गायब हो चुका है.