झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टीएमएच ने माफ किया चिकित्सा शुल्क, परिजनों को मिला पार्थिव शरीर

जमशेदपुर में पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 26 हजार रुपये का अस्पताल बिल माफ हुआ. जिसके बादग परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है.

TMH waived medical fees i
टीएमएच ने माफ किया चिकित्सा शुल्क

By

Published : Sep 6, 2020, 1:45 AM IST

जमशेदपुर:बहरागोड़ा केपूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 26 हजार रुपये का अस्पताल बिल माफ हुआ. पोटका निवासी शंकर सरदार को बीते दिनों सांप ने डसा था. परिजनों द्वारा उसके बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

इलाज के दौरान उनका कुल खर्च 50 हजार रुपये आया. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजो होने के कारण परिजनों ने कुल 24000/- रुपये का बिल जमा किया. शेष राशि भुगतान करने में परिजन असमर्थ थे. जिससे वे पार्थिव शरीर नहीं ले पा रहे थे. इस लेकर परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद मांगी. उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-राजधानी से कोढ़ा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, किराये के मकान को बना रखा था ठिकाना

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के आग्रह पर अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 26 हजार रुपये का शेष बिल माफ कर दिया और पार्थिव शरीर परिवार वालों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details