झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TMH ने जारी किया हेल्पलाइन नबंर, अब अस्पतालों में नहीं होगी भीड़ - TMH helpline number

जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ने दवा लेने वालों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर से मरीजों को दवा लेने में सुविधा होगी और कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव होगा.

TMH released helpline number in jamshedpur
टाटा मुख्य अस्पताल

By

Published : Apr 10, 2020, 2:16 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से अस्पताल में भीड़ न हो उसे देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल ने अपनी ओपीडी सेवा बंद कर दी है. हालांकि आकस्मिक सेवा में कर्मचारी कभी भी आ सकते हैं. वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील ने अपने स्थायी और सेवानिवृत्त कर्मचारी/परिजन यदि किसी बीमारी की दवा खा रहे है तो अब वे बिना डॉक्टरों से मिले फार्मेसी में जाकर दवा ले सकतें है. इसके लिए टाटा मुख्य अस्पताल ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- कोरोना : देश में 5800 से ज्यादा संक्रमित, 169 की मौत, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1300 के पार

इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपना एम आर नंबर बताना होगा. उसके बाद बिना डॉक्टर से मिले फार्मेसी में जाकर दवा ले सकतें हैं. वहीं पुरानी बीमारी को लेकर डॉक्टरों से मिलना हैं या नए मरीज है तो उन्हें 0657-6641006 या 0657-6641041 पर फोन कर सकते है. इसके अलावा गाइनोक्लोजी से संबंधित मरीज को लिए इस 0657-6641290 नंबर पर फोन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details