जमशेदपुर:जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से तीन महिला झुलस गईं हैं. घायलों में बुजुर्ग महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले में परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के झारखंड बस्ती में हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से तीन महिलाएं झुलस गईं हैं. उन महिलाओं नें लक्ष्मी पात्रो, बिष्टू पात्रो और एक बुजुर्ग महिला शामिल है. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और सभी को खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जो महिलाएं करंट से झुलसी हैं उनमें लक्ष्मी पात्रो दिव्यांग हैं जबकि बिष्टू पात्रो नाम की महिला गर्भवती है.
हाईटेंशन तार गिरने से तीन महिलाएं झुलसीं, एक ही हालत गंभीर - Jharkhand news
जमशेदपु के पारसुडीह थाना इलाके में हाईटेंशन तार गिरने से तीन महिलाएं झुलस गईं हैं. इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है.
![हाईटेंशन तार गिरने से तीन महिलाएं झुलसीं, एक ही हालत गंभीर Three women scorched due to high tension wire falling](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15413315-695-15413315-1653754920391.jpg)
Three women scorched due to high tension wire falling
बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी महिलाएं झारखंड बस्ती में एक झोपड़ी के पास बैठे थीं. तभी जोर की अवाज के साथ हाईटेंशन तार से चिंगारी निकली और तार टूटकर नीचे गिर गया. इसकी चपेट में आकर तीनों महिलाएं झुलस गईं. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि बिजली विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. तीनों महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.