झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में नशे के अवैध व्यापार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - Sitaramdera police station area

जमशेदपुर में ब्राउन शुगर और गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए है. तीनों की गिरफ्तारी बिष्टुपुर और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

three-smugglers-arrested
जमशेदपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2022, 9:09 AM IST

जमशेदपुर: जिले की पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर और गांजा खरीद मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की गिरफ्तारी बिष्टुपुर और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से ब्राउन शुगर और गांजा भी बरामद किया गया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:-रांची रेलवे स्टेशन पर 68 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

बिष्टुपुर से ब्राउन सुगर के साथ एक गिरफ्तार: दरअसल बिष्टुपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धातकीडीह इंडियन बेकरी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ला में रहने वाले दानिश हुसैन ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करता है. उसी सुचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की जहां से 13 पुरिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दानिश हुसैन के पास से नगद 1050 रुपया भी बरामद किया गया हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दानिश को जेल भेज दिया हैं.

गांजा के साथ एक महिला सहित दो गिरफ्तार: उधर दुसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चंडीनगर से जगरनाथ पुष्टि उर्फ सनी 09 पुड़िया ब्राउन शुगर की बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया है. इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना में एनडीपीएस एक्ट 1985 दर्ज किया गया है. जगनाथ पुष्टि उर्फ सनी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं. वहीं दुसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना अंतर्गत देवनगर में छापामारी कर एरिक मेरिक उर्फ ज्योति को 600 ग्राम गांजा के साथ बिक्री करते रंगेहाथ पकड़ा गया है. सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज कर एरिक मेरिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि एरिक मेरिक उर्फ ज्योति 2020 में गांजा बिक्री तथा वर्ष 2021 में चोरी का टी वी खरीदने के आरोप में जेल जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details