झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में बस और बाइक की सीधी टक्कर, 7 साल के मासूम समेत तीन की मौत - झारखंड समाचार

जमशेदपुर के पोटका में बस और बाइक के बीच सीधी ट्क्कर हो गई. इस हादसे में बाइकसवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मरने वाले लोग ओडिशा के रहने वाले थे. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

हादसे के बाद मौजूद पुलिस

By

Published : Jun 26, 2019, 7:47 PM IST

जमशेदपुर: जिले के पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडी गांव के टाटा हाता मुख्य मार्ग पर बस और बाइक में सीधी टक्कर होने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना दोपहर की है, चाईबासा से जमशेदपुर आ रही मां पार्वती बस और बाइक के बीच सीधी टक्कर हौ गई. बताया जा रहा है कि बाइक उल्टी दिशा से आ रही थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः सुधा डेयरी प्लांट में हादसा, पैन ब्लास्ट होने से दो मजदूर घायल

इस घटना में बाइकसवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क को आधे घंटें तक जाम रखा. इधर, पुलिस को सूचना मिलते ही वह दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया.मृतकों के पास से बरामद आधार कार्ड में ओडिशा के मयूरभंज का पता लिखा मिला है. इस हादसे में एक सात साल के मासूम, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details