झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः 3 लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती - suicide cases in jamshedpur

जमशेदपुर में तीन लोगों ने अलग-अलग जगहों पर आपसी कलह के कारण आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार कोरोना काल में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

Three people attempted suicide in Jamshedpur
आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Oct 6, 2020, 9:33 PM IST

जमशेदपुरःकोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया त्राहिमाम है. ऐसी परिस्थिति में आमजनों के पास रोजगार नहीं है. इसके कारण आमजनों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय हो चुकी है. ऐसे में जमशेदपुर के युवा आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले से लगा रहे हैं. मंगलवार को जमशेदपुर के महात्मा गाँधी मेमोरियल अस्पताल में शहरी और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कुल तीन आत्महत्या के नए मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ी नक्सलियों की सक्रियता, बीजेपी ने कहा- पावर सिस्टम में आ गए हैं नक्सली विचारधारा के समर्थक

पहली आत्महत्या की घटना

बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 3 की रहने वाली एक महिला ने अपने पति से लड़ाई करने के बाद केरोसिन तेल छिड़कर खुद को आग ली. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की उम्र 32 वर्ष है. अक्सर पति से झगड़े के बाद दोनों की लड़ाई होते रहती है.

दूसरी घटना

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले कृष्णा उरांव ने नशे से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया.

तीसरी घटना

पटमदा थाना क्षेत्र के एक 21 वर्षीय चंदू ने मां की फटकार पर कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

इन तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details