झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए, जिले में मरीजों की संख्या हुई 108 - टाटा मेन हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज

जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार की दोपहर तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 108 हो गई है

three new corona positive case in jamshedpur
टाटा मेन हॉस्पिटल

By

Published : Jun 1, 2020, 4:53 PM IST

जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 108 हो गई है. जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है.

ये भी पढ़ें-67 दिनों बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन दानापुर के लिए हुई रवाना, यात्रियों में खुशी

वहीं, कोविड-19 के जांच के बाद सभी को संस्थागत क्वॉरेंनटाइन सेंटर में रखा गया था. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो गई. कोरोना संक्रमण की पहचान होने के बाद टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में सभी को भर्ती कराया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने जमशेदपुरवासियों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details