झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मोबाईल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन स्नैचर गिरफ्तार, एक बाइक भी बरामद - जमशेदपुर समाचार

जमशेदपुर में मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है.

Three mobile snatchers arrested in jamshedpur
मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2021, 11:54 AM IST

जमशेदपुरः बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एम रोड में सोनारी के रहने वाले साधन मुखर्जी से मोबाइल छीन भाग रहे तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी बिस्टुपुर के धतकीडीह निवासी प्रथम मुखी, अरविंद मुखी और अजय मुखी को जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-चतरा में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बयान, कहा- बिजली संकट से जल्द मिलेगी निजात

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पीड़ित साधन मुखर्जी के बयान पर बिष्टुपूर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस सबंध में पीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि सोनारी के रहने वाले साधन मुखर्जी काम कर कार से अपने घर वापस लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में कुछ देर के लिए उतरने पर बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे और झपट्टामार साधन मुखर्जी के हाथ से मोबाइल छीन लिया.

साधन मुखर्जी ने शोर मचाया तो कुछ दूरी पर आस पास खड़े लोगों ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना बिष्टुपुर को दी. उसी सूचना पर पीसीआर 5 की टीम वहां पहुंची और आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर थाना ले आई. सभी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details