जमशेदपुरः कोरोना वायरस का असर अब सरकारी कार्यालयों में भी पड़ने लगा है. जमशेदपुर परिवहन विभाग कार्यालय के तीन कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद जमशेदपुर का जिला उपायुक्त कार्यालय और जिला परिवहन कार्यालय को सील कर दिया गया है. जिले के एडीएम (लाॅ एंड आर्डर) नंद किशोर लाल की मौजूदगी में दोनों कार्यालय को सील कर दिया गया है.
जमशेदपुर परिवहन विभाग के तीन कर्मचारी पाए गए कोरोना संक्रमित, DC और DTO कार्यालय हुआ सील
जमशेदपुर परिवहन विभाग के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिला उपायुक्त कार्यालय और जिला परिवहन कार्यालय को सील कर दिया गया है. बता दें कि जिला परिवहन विभाग का कार्य डीसी कार्यालय के जरिए होता है इसलिए दोनों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सेनिटाइजेशन बॉक्स से एक मिनट में वायरस खत्म करने का दावा
इस सबंध में एडीएम नंद किशोर लाल ने बताया कि जिला परिवहन विभाग के तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है. बता दें कि जिला परिवहन विभाग का कार्य उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से होता है, इस कारण जिला परिवहन विभाग के साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय को भी सील कर दिया गया है. वहीं लोगों के आवेदन के लिए एक बॉक्स कार्यालय के बाहर लगाया गया है जिसमें लोग अपना आवेदन दे सकते हैं.