झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लग्जरी कार से घूमते हैं ये चोर, वाहनों से निकाल लेते हैं उसका खास हिस्सा - सिटी एसपी प्रभात कुमार

जमशेदपुर पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सभी चोर लग्जरी कार से घूमते हए चोरी करते थे.

पुलिस गिरफ्त में चोर

By

Published : Feb 14, 2019, 10:46 AM IST

जमशेदपुर: पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी चोर महंगे कार में रात भर घूम कर गाड़ियों की बैटरी की चोरी किया करते थे.

देखें वीडियो

नया फार्मूला
जमशेदपुर में चोर करने का नया फार्मूला तैयार कर चुके हैं चोर. ये अब महंगी कार में घूम कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए एक चुनौती है. पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बड़े वाहनों से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया.

19 बैटरी बरामद
पुलिस के लिए ये बड़ी चुनौती बन गई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर चोरी के 19 बैटरी के साथ तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बैटरी के साथ एक कार भी बरामद किया है.

तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी अपराधी जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसमें शहनवाज मल्लिक, दीपक सरदार और मोहम्मद जावेद की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में एक अन्य की गिरफ्तारी बाकी है.

ये भी पढ़ें-17 फरवरी को PM मोदी का हजारीबाग दौरा, आतंकवाद निरोधक दस्ता लगातार कर रही छापेमारी

गाड़ियों से चुराते थे बैटरी
सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अपराध कर्मी नया फार्मूला अपना रहे हैं. उन्होंने बताया कि महंगे कार में रात भर घूम कर अपराधी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़े बड़े वाहनों के बैटरी की चोरी करते थे. चोरी करने के बाद उसे औने पौने दाम में बेच दिया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details