जमशेदपुर: पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र से गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. मामले में सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी चोर महंगे कार में रात भर घूम कर गाड़ियों की बैटरी की चोरी किया करते थे.
नया फार्मूला
जमशेदपुर में चोर करने का नया फार्मूला तैयार कर चुके हैं चोर. ये अब महंगी कार में घूम कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए एक चुनौती है. पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी बड़े वाहनों से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया.
19 बैटरी बरामद
पुलिस के लिए ये बड़ी चुनौती बन गई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर चोरी के 19 बैटरी के साथ तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बैटरी के साथ एक कार भी बरामद किया है.