जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड की भालुकबिंधा गांव के पास केनाल में नहाने के दौरान तीन स्कूली छात्र की मौत हो गई. तीनों दोस्त स्कूल छुट्टी होने के बाद केनाल में नहाने गए थे. शाम तक घर वापस नहीं आने से परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि स्वर्णरेखा कैनाल में तीन बच्चे डूब गए हैं.
ये भी पढ़ें-भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान अनुष्ठान संपन्न, 4 जुलाई को निकलेगी रथ यात्रा
इस बात की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों शुभम सिंह और मोहित अग्रवाल का शव बरामद किया गया. तीसरे बच्चे हर्ष मानसिंह का कुछ पता नहीं चल पाया.
इधर, दो बच्चों की शव को चाकुलिया सीएचसी में लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी एससी महतो ने मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चे चाकुलिया नया बाजार के रहने वाले थे. वे स्थानीय निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते थे .