जमशेदपुर:टाटानगर आरपीएफ की स्पेशल टीम ने टाटानगर रेलवे आरक्षण भवन के पास रेल टिकट का कालाबाजारी ( Black Marketing of Railway Tickets) करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर अपने मोबाइल से टिकट बनाकर कालाबाजारी का आरोप है. गिरफ्तार युवकों के पास से लगभग 70 के लगभग ई टिकट बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- टाटानगर आरपीएफ ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, रेल यात्रियों को बनाता था शिकार
आरक्षण भवन के पास टिकट की कालाबाजारी: टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी (Tatanagar RPF Post Incharge) ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण भवन के पास टिकट की कालाबाजारी की जा रही थी. गिरफ्तार किए गए 3 लोगों में 2 ग्रामीण क्षेत्र पटमदा के रहने वाले है जबकि एक युवक कवाली क्षेत्र का रहने वाला है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय तिवारी के मुताबिक फेस्टिवल सीजन में सफर करने वाले वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाते हुए तीनों युवक टिकट की कालाबाजारी कर रहे थे.
विशेष टीम का गठन: टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के अनुसार टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो ऐसे अपराधियों पर नजर रखती है. उन्होंने बताया कि आरपीएफ की टीम ने जांच के दौरान अविनाश और दशरथ के पास से दो काउंटर टिकट बरामद किया है जिसका मुल्य 6,720 रुपये है वहीं वहीं कवाली के रहने वाले मेराज के पास से 3700 रुपये के दो लाइव टिकट और मोबाइल पर 67 ई-टिकट बरामद किया गया जिसकी कीमत 66 हजार रुपये में लगभग है. अपराधियों के पास से आरक्षण के कई फार्म भी बरामद किए गए हैं, सभी को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है.