जमशेदपुर: होली के ठीक पहले आबकारी विभाग पूरे एक्शन में नजर आ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को एनएच पर गश्ती के दौरान एक्साइज डिपार्टमेंट ने एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी के पास एक ऑटो से 24 ट्यूब में अवैध महुआ शराब लेकर शहर आ रहे चार तस्करों को धर दबोचा. जिसमें से ऑटो चालक भागने में सफल रहा.
तस्करों से पूछताछ जारी
उत्पाद निरीक्षक महेंद्र देवगम ने बताया कि जब्त शराब लगभग 720 लीटर है और गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर असल सरगना कौन है.