जमशेदपुर:मानगो डिमना रोड में किन्नर समाज के उत्थान के लिए कार्यालय खोला गया है. झारखंड में किन्नर समाज के उत्थान के लिए यह पहला कार्यालय है. थर्ड जेंडर के लोगों ने शंखनाद कर पूजा अर्चना कर कार्यालय की शुरुआत की है. इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई कांग्रेस नेता बृजमोहन गुप्ता मौजूद रहे और उन्होंने थर्ड जेंडर को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-जज्बात-जिंदगी और जज्बाः बेटे की जान बचाने के लिए गोड्डा से जामताड़ा साइकिल से गया पिता
कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री के भाई और कांग्रेस नेता किन्नर समाज की समस्याओं से अवगत हुए. जानकारी के मुताबिक कई किन्नर अपने हुनर के जरिए कई जगहों पर काम करने लगे हैं. जबकि वर्तमान हालात में इनकी स्थिति गंभीर होती जा रही है. अमरजीत ने बताया कि झारखंड में किन्नर समाज का यह पहला कार्यालय खोला गया है. इसके अलावा रांची, धनबाद,
सरायकेला खरसावां जिला, चाईबासा, रामगढ़ और गिरिडीह में भी कार्यालय खोला जाएगा. इस कार्यालय के जरिये किन्नर अपने अस्तित्व को साबित करने का काम करेंगे. वजूद प्रोजेक्ट के तहत काम कर स्वावलंबन बनने का प्रयास करेंगे. अमरजीत ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिलती है. वैक्सीन के लिए उनका कोई कॉलम नहीं दिया गया.
इधर, किन्नर समाज की समस्याओं से अवगत होने के बाद कांग्रेस नेता बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यालय के खुलने से इन्हें खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा. वर्तमान में सरकार से वार्ता कर थर्ड जेंडर को वैक्सीन दिलाने का काम किया जाएगा और इनकी हर संभव मदद की जाएगी.