जमशेदपुरःझारखंड के विभिन्न जिला से चयनित युवतियों का तीसरा जत्था शुक्रवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर रोजगार के लिए टाटानगर से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रवाना होने से पहले युवतियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
जनजातीय युवतियों का तीसरा जत्था टाटानगर से बेंगलुरु रवाना, मिलेगा रोजगार - Jamshedpur news
जनजातीय युवतियों का तीसरा जत्था शुक्रवार को बेंगलुरू के लिए रवाना हुआ. इन युवतियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से प्रशिक्षण देने के साथ साथ नौकरी मुहैया कराई जाएगी.
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर हुसूर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के लिए चयनित जनजातीय युवतियों का तीसरा जत्था टाटानगर से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. टाटानगर से इस बार 69 युवतियों को ट्रेन से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया है. तमिलनाडु के हुसूर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इन युवतियों का चयन हुआ है.
बता दें कि झारखंड के चार जिला खूंटी, सरायकेला, सिमडेगा और चाईबासा के साथ साथ तमाड़ में कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप के माध्यम से 1898 जनजातीय युवतियों का चयन किया गया. सभी चयनित युवतियां इंटर पास हैं, जिन्हें ग्रुप में बेंगलुरु के लिए रवाना किया जा रहा है. पहले चरण में 822 युवतियों को रांची से रवाना किया गया. दूसरे चरण में 87 युवतियों को टाटानगर और तीसरे चरण में 69 युवतियों को टाटानगर से ही रवाना किया गया है.
जनजातीय समुदाय के लिए टाटा समूह की एक बड़ी पहल है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इन छात्राओं को कौशल विकास के साथ रोजगार मुहैया कराएगी. एक वर्ष की ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स उन्हें स्थायी रूप से नौकरी देगी. प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें हर माह स्टाइपेंड और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगी.