जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में एक दुकान में चोरी हुई. चोरी को अंजाम देता युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसकी सूचना दुकान के मालिक ने चाकुलिया थाना में दी है.
मिली जानकारी के अनुसार चाकुलिया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित सुभाष चौक के पास घोष स्टोर में एक युवक खरीदार बनकर पहुंचा और मौका पाकर कैश ड्रयर से रूपये निकाल कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नया बाजार स्टेशन रोड का रहने वाला है. उसने दुकान में आकर मालिक से कुछ सामान मांगा जैसे ही दुकान मालिक सामान लेने अंदर गया, दूसरे शख्स को चोर ने दूसरे दुकान में भेज दिया. दोनों के जाने के बाद चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए दुकान में रखे कैश पर हाथ साफ कर लिया.