झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, ग्रिल और 3 पंखे गायब - जमशेदपुर में चोरी की खबरें

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने बगीचे मे लगी ग्रिल के साथ-साथ स्कूल की लाइब्रेरी के 3 सीलिंग पंखे और एक हजार लीटर की सिंटेक्स टंकी को चोरी कर लिया.

people-academy-high-school-was-targeted-by-thieves-in-jamshedpur
पीपुल्स अकादमी उच्च विधालय को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Jun 8, 2021, 3:33 PM IST

जमशेदपुर: पुलिस सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब तो चोरों ने स्कूलों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय का है. जहां चोरों ने बगीचे में लगी ग्रील के साथ-साथ स्कूल की लाइब्रेरी के 3 सीलिंग पंखे और एक हजार लीटर की सिंटेक्स टंकी को चोरी कर लिया.

ये भी पढ़ें-रूपा तिर्की आत्महत्या मामलाः राजमहल विधायक ने हत्या का लगाया आरोप, मामले की सीबीआई जांच की मांग

घटना की जानकारी स्कूल के प्राचार्य को तब मिली जब वे स्कूल पहुंचे. उन्होंने देखा कि स्कूल में चोरी हुई है. वहीं, इस सबंध में प्राचार्य ने सीताराम डेरा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इस स्कूल में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.

प्राचार्य चंद्रदीप पांडेय ने बताया कि वे रोजाना की तरह जैसे ही स्कूल में आए, तो उन्होने पाया कि स्कूल के बगीचे की ग्रिल गायब है और लाइब्रेरी का गेट टूटा हुआ है, जब अंदर गए तो पाया लाइब्रेरी के 3 पंखे गायब हैं और छत से टंकी गायब है.

उन्होंने बताया कि स्कूल में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल के कैपंस में जुआरियों के साथ-साथ नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. इस सबंध में कई बार पुलिस को भी शिकायत की गई, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. उन्होने कहा कि इस सबंध में उच्च पदाधिकारियों के साथ-साथ थाने में सूचना दे दी गई है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details