जमशेदपुर: लौहनगरी में पारा 42 डिग्री पार जा चुका है. दिन में पछुआ हवा और रात में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में लोगों की भीड़ लग रही है. सरोवर में पानी लबालब भरा हुआ है जिसके किनारे लोग आनंद ले रहे हैं.
लौहनगरी में पारा 42 के पार, गर्मी से राहत पाने के लिए जुबली पार्क में लोगों की उमड़ रही है भीड़ - गर्मी से राहत
जमशेदपुर में बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं, जयंती सरोवर के पास लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. शहरवासियों का कहना है कि वे गर्मी से राहत पाने के लिए यहां आते हैं.
गर्मी से राहत पाने के लिए जुबली पार्क में लोगों की उमड़ रही है भीड़
सरोवर किनारे घुमने आए रोहित का कहना है कि शहर में इससे ठंडक वाली जगह कहीं नहीं है, वे इसीलिए यहां आते हैं. वहीं, रुची और अर्चना का कहना है कि जमशेदपुर में जयंती सरोवर के पास आने से अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को अपने घरों के आस-पास पेड़ों को लगाने की जरूरत है जिससे गर्मी काफी राहत मिलेगी.
आपको बता दें कि सैलानी जयंती सरोवर आकर ना सिर्फ गर्मी से राहत पाते हैं, बल्कि जमकर मौज मस्ती भी करते हैं.