जमशेदपुरः साल के दूसरे महीना प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. महीने के दूसरे सप्ताह को प्यार के त्योहार के नाम से जाना जाता है. दस फरवरी को लोग टेडी डे के रूप में मनाते हैं, इस दिन प्रेमी अपने प्रेमिका को टेडी उपहार में देते हैं.
प्यार का त्योहार यानी वेलेंटाइन वीक चल रहा है. प्यार के सप्ताह के चौथे दिन को टेडी डे के नाम से जाना जाता है. लौहनगरी के बाजारों में युवक और युवती प्यार का संदेश देने वाले रंग बिरंगे टेडी की खरीदारी कर रहे हैं. सौ रुपए से लेकर दस हजार तक की टेडी बाजार में उपलब्ध है.
टेडीबियर युवतियों को खूब भाता है. घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी लोग इसकी खरीदारी जमकर करते हैं. वेलेंटाइन वीक में टेडी डे पर हार्ट शेप जैसा टेडी लोगों को खूब भाता है. प्यार भरे अहसास को बढ़ाने के लिए बाजार में रंग बिरंगे टेडी उपलब्ध हैं.
ये भी पढे़ं-हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व
प्यार करने वाले एक दूसरे को टेडी उपहार में देते हैं. इसके साथ ही लौहनगरी की युवतियों ने कहा माता-पिता, दोस्त, परिवार वालों को भी टेडी उपहार में देते हैं. टेडी डे प्यार जताने के लिए एक अच्छा दिन होता है.