जमशेदपुर: 2016 में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हाई कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षकों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. पूर्वी सिंहभूम में करीब 377 शिक्षक इससे प्रभावित हो रहे हैं, जिसमें करीब 100 शिक्षक दूसरे सरकारी या अच्छे जगहों पर कार्यरत थे.
इस सबंध में विद्या निकेतन प्लस 2 स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका संजू शर्मा ने बताया कि वह इससे पहले भी चाईबासा में मिडिल स्कूल की शिक्षक थीं और तीन इन्क्रीमेंट हो चुका था. वेतन भी दस हजार से ज्यादा था, लेकिन अपने बच्चों के खातिर उन्होंने यहां काम किया और अब हाई कोर्ट के इस फैसले के कारण वो परेशान हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में कर्ज लेकर फ्लैट भी खरीदा है. सरकार पर भरोसा है वो हमें न्याय जरूर दिलवाएगी.