झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटा स्टील मैनेजमेंट के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन ने जतायी आपत्ती, कहा- मनमाना लिया जा रहा है काम - टाटा स्टील मैनेजमेंट के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन ने आपत्ती जतायी

जमशेदपुर में टाटा स्टील मैनेजमेंट के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन ने आपत्ति जताई है. यूनियन के नेताओं ने कहा प्रबंधन बिना जानकारी के कई फैसले ले रही है, जो आपतिजनक है.

टाटा वर्कर्स यूनियन
टाटा वर्कर्स यूनियन

By

Published : Sep 3, 2020, 4:48 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 6:18 AM IST

जमशेदपुर: शहर में टाटा स्टील मैनेजमेंट के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को आपत्ति जताई है. कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा कि टाटा स्टील में 12 घंटे का काम कुछ विभागों में कराया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एकजुटता का दिया परिचय

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडे इस बैठक में शामिल थे. जिसमें तीनों ने एक सुर से एकजुटता का परिचय दिया. इस दौरान यूनियन के टॉप कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा कि टाटा स्टील में 12 घंटे का काम कुछ विभागों में कराया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कर्मचारियों को काफी दिक्कतें हो रही है. इन दिक्कतों को दूर करने की जरूरत है. कोरोना वायरस को लेकर प्रबंधक की ओर से जारी किए गए एकतरफा फैसले या सर्कुलर पर भी कड़ी आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व

क्या कहते है नेता

टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप नेताओं ने कहा कि यूनियन से बिना सहमति के कई सारे फैसले लिए जो आपत्तिजनक है और व्यावहारिक नहीं है. अगर यूनियन के साथ समन्वय स्थापित कर फैसला लिया जाता, तो निश्चित तौर पर बेहतर फैसला होता और कोरोना से बचाव का रास्ता निकलता. इसके अलावा टाटा मैनेजमेंट की और से हिंदी में सर्कुलर जारी किया जाना चाहिए. बल्कि सिर्फ इंग्लिश में सर्कुलर जारी कर दिया जाता है. जिससे काफी दिक्कत होती है और निचले स्तर पर कर्मचारियों को संदेश पहुंचने में दिक्कत होती है. इस दिक्कत को दूर करने की मांग की गई है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 6:18 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details