जमशेदपुर: शहर में टाटा स्टील मैनेजमेंट के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को आपत्ति जताई है. कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा कि टाटा स्टील में 12 घंटे का काम कुछ विभागों में कराया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
एकजुटता का दिया परिचय
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडे इस बैठक में शामिल थे. जिसमें तीनों ने एक सुर से एकजुटता का परिचय दिया. इस दौरान यूनियन के टॉप कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा कि टाटा स्टील में 12 घंटे का काम कुछ विभागों में कराया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कर्मचारियों को काफी दिक्कतें हो रही है. इन दिक्कतों को दूर करने की जरूरत है. कोरोना वायरस को लेकर प्रबंधक की ओर से जारी किए गए एकतरफा फैसले या सर्कुलर पर भी कड़ी आपत्ति जताई है.