जमशेदपुर: कोरोना से बचना है तो घर से निकलते वक्त मास्क का उपयोग जरूर करें. कोरोना से बचने के लिए टाटा स्टील ने गुरुवार को सख्त हिदायत दी. टाटा स्टील प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारी और आश्रितों को कोरोना वायरस को देखते हुए फेस मास्क पहनने की सलाह दी है.
टाटा स्टील के वीपी सुरेश दत्त त्रिपाठी की ओर जारी सर्कुलर में कर्मचारियों को यह कहा गया है कि ओडिशा जैसे कुछ राज्यों ने इसे पहले से ही अनिवार्य कर दिया है. प्रबंधन ने कंपनी के सभी स्थायी और ठेका कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान या घर से बाहर निकलने के समय कपड़े से बने मास्क पहने की सलाह दी है. भारत सरकार, डिजास्टर कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा गया है कि वैसे लोग जो कोविड-19 से पीड़ित हैं उन्हें ट्रिपल लेयर वाले एन-95 मास्क पहनने की सलाह दी गयी है.