झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

संयुक्त पहलः टाटा स्टील बना रहा 300 बेड का कोविड अस्पताल - टाटा स्टील बना रहा 300 बेड का कोविड अस्पताल

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. जमशेदपुर में भी संक्रमण फैलता जा रहा है. इसको लेकर टाटा स्टील की पहल पर जमशेदपुर में 300 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है.

Tata Steel is constructing 300-bed Covid Hospital in Jamshedpur
टाटा मुख्य अस्पताल

By

Published : May 4, 2021, 10:32 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना सक्रमित के मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हालात यह है कि अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. बेड की कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास से टाटा स्टील की ओर से 300 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. यह अस्पताल साकची के केरला स्कूल के पुराने भवन में बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना जांच का विशेष शिविर आयोजित, 150 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट


इस सबंध में टाटा मुख्य अस्पताल के स्वास्थ्य सलाहाकार डॉ. राजन चौघरी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की तीसरी लहर पहुंच चुकी है. इसको देखते हुए हमलोग अपने संस्धानों को बेहतर बना रहे हैं, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा इलाज हो सके. उसी को देखते हुए साकची के केरला समाजम स्कूल के पुराने भवन में करीब तीन सौ ऑक्सीजन युक्त बेड लगाया जा रहा है. यह पूरी तरह से कोविड अस्पताल होगा, जो चार से पांच दिनो के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस स्कूल का हमने भम्रण कर लिया है. लेकिन इसे चलाने के लिए सरकार की तरफ से डॉक्टर और नर्स के अलावा पारा मेडिकल स्टॉफ की मदद चाहिए. क्योंकि हमारे सारे डॉक्टर और नर्स स्टाफ की काफी व्यस्त हैं. उन्होंने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल में 595 बेड हैं और सीसीयू के सारा वेंटिलेटर बेड फुल है. उन्होंने कहा टाटा मुख्य अस्पताल में अब तक 5969 कोरोना के केस आ चुके हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों में 228 लोग भर्ती हुए हैं जिसमें 74 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 46 मरीज की उम्र 60 से ऊपर और 21 मरीज 40 से 60 आयु के बीच के थे. जबकि अन्य 7 मरीज 40 से नीचे के मरीज थे. जिसमें 63 पूर्वी सिंहभूम जिला, दो पश्चिम सिंहभूम, एक सरायकेला और एक रामगढ़ का केस है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना के चेन को तोड़ने की कोशिश, जिला प्रशासन ने लगाया कोरोना जांच कैंप

उन्होंने बताया कि पहले 24 शव रखे जाने का क्षमता टीएमएच में थी. अब उसे बढ़ाकर पचास कर दिया गया है, वह भी पूरी तरह से वातानुकूलित है, ताकि शव को सम्मानपूर्वक रखा जा सके. उन्होंने बताया कि टीएमएच में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, फिर भी यहां पर 17 हजार लीटर अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के लिए लिंडे कंपनी के प्रबंधन को कहा गया है. जो जल्द ही काम शुरु कर देगा.
वहीं कोविड जांच की रिर्पोट जल्द दिया जा सके, उसे देखते हुए (RT-PCR) की एक किट मंगाई गई है. यह मशीन जल्द ही काम करने लगेगा. इस मशीन के लने से कोविड की रिर्पोट जल्द दी जा सकेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details